Top Newsराज्य

बिहार में ठंड का रौद्र रूप खत्म, लेकिन इन जिलों में कनकनी-कोहरे का सिलसिला जारी रहेगा

पटना: बिहार की राजधानी पटना, औरंगाबाद, गया और अन्य जिलों में आज चौथे दिन धूप ने लोगों को राहत दी। बावजूद इसके दोपहर में भी घर के अंदर हल्की ठंड का अहसास बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में न्यूनतम तापमान 7 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान औरंगाबाद में 7 डिग्री, जबकि सबसे ज्यादा फारबिसगंज में 12 डिग्री सेल्सियस रहा।

अगले 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले सात दिनों में बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा। कई स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। अगले 2-3 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने का अनुमान है।

दक्षिण बिहार का तापमान
दक्षिण बिहार के जिलों पटना, गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, बक्सर, भोजपुर, भागलपुर में 20 जनवरी तक अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

उत्तर बिहार का तापमान
उत्तर बिहार के जिलों पश्चिम-पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा में 20 जनवरी तक अधिकतम तापमान 20 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------