एटा: प्रेमी-प्रेमिका के शव पेड़ से लटके मिले, 12 दिन पहले हुई थी युवती की शादी
एटा, उत्तर प्रदेश: जिले के सकीट क्षेत्र के ग्राम अंगदपुर में प्रेमी-प्रेमिका के शव आम के पेड़ से लटके मिले, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर परिजनों और पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बचपन से था प्रेम, लेकिन नहीं मिल सका परिवारों का साथ
गांव के प्रधान वागीश कुमार के अनुसार, वीरपाल (33) और नीतू (22) बचपन से एक-दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन अलग-अलग जाति से होने के कारण परिवारों ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया।
वीरपाल लोधी समाज से था और शादीशुदा था, उसके दो बच्चे थे।
नीतू अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय से थी और उसकी शादी महज 12 दिन पहले हुई थी।
शादी के बाद पहली बार मायके आई थी नीतू
पुलिस के अनुसार, नीतू शादी के बाद पहली बार अपने मायके आई थी।
दो दिन पहले एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गई थी।
इसके बाद कब और कैसे वह वीरपाल से मिली, इसका किसी को पता नहीं चला।
बुधवार सुबह गांव के बाहर खेतों की ओर ग्रामीणों को दोनों के शव आम के पेड़ से लटके मिले।
पहले भी हो चुका था विवाद
ग्रामीणों के अनुसार, वीरपाल शादी के बाद भी नीतू से मिलता रहता था।
इसको लेकर दोनों के परिवारों के बीच कई बार विवाद भी हो चुका था।
सकीट थाने के इंस्पेक्टर चमन कुमार गोस्वामी ने बताया कि दोनों के शव गांव से करीब 200 मीटर दूर पेड़ से लटके मिले
प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की बात सामने आई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।
फिलहाल, पूरे गांव में इस घटना को लेकर शोक और हैरानी का माहौल बना हुआ है।