Top Newsदेशराज्य

सरकार का आम आदमी को बड़ा झटका: ₹50 महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानिए नई कीमतें

नई दिल्ली: महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को तगड़ा झटका लगा है। एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ गईं हैं। घरेलू गैस सिलेंडर और उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर पर 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है।

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा,’एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी होगी। पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए नई कीमत 500 से बढ़कर 550 हो जाएगी। वहीं, अन्य ग्राहकों के लिए घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत, सरकार का लक्ष्य ग्रामीण भारत में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों की महिलाओं को स्वच्छ खाना पकाने का ईंधन, विशेष रूप से एलपीजी उपलब्ध कराना है।

वहीं, सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 2-2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी लेकिन आम ग्राहकों पर इस वृद्धि का असर नहीं पड़ेगा। पेट्रोल-डीजल की नयी कीमतें 8 अप्रैल से लागू होंगीं। इस वृद्धि के बाद पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 13 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर हो गया है। हरदीप सिंह पुरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा, यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे चलकर रिव्यू करेंगे। हम हर 2-3 सप्ताह में इसकी रिव्यू करते हैं। इसलिए, पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में जो बढ़ोतरी हुई है, उसका बोझ आम ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------