मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 31 दिसम्बर। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कल मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में आरएम यूपीसीडा मंसूर कटियार द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में जल भराव की समस्या के निस्तारण हेतु कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस उ0प्र0 जल निगम द्वारा सड़क संख्या 03, 05, 08, 09 एवं 10 पर आर0सी0सी0 नाले के निर्माण हेतु धनराशि रूपये 10005.57 लाख के आंगणन की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति यूपीसीडा मुख्यालय द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है। कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस, उ0प्र0 जल निगम द्वारा आगंणन का आईआईटी से वेट कराते हुए निविदा आमंत्रण की प्रक्रिया की जा रही है, शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा।
बैठक में नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा रोड नंबर 13 की मरम्मत का कार्य पूर्ण करा दिया गया है।
बैठक में इण्डस्ट्रीयल कलस्टर्स की अवस्थापना सुविधाओं के संबंध मेंं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद बरेली के विकास खण्ड फरीदपुर के औद्योगिक क्षेत्र में सथरापुर कचरा प्रोसेसिंग प्लांट मार्ग से करनपुर इलाका जेड होते हुए एन0एच0-24 से सथरापुर होते हुए एफ0सी0आई0 गोदाम तक सम्पर्क मार्ग के नव निर्माण कार्य हेतु लम्बाई 1.200 कि0मी0 लागत रू0 88.02 लाख का आगणन विभागीय बजट से स्वीकृत कराने हेतु मण्डलायुक्त के स्तर से प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 शासन को पत्रांक 1853 दिनांक 04.10.2024 द्वारा प्रेषित कराया गया है। शीघ्र स्वीकृति मिलने की संभावना है तथा स्वीकृति उपरान्त निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा।
रामपुर रोड पर नगर निगम द्वारा बनाये गये नाले में आउट फ्लो की समस्या के समाधान हेतु नगर आयुक्त, नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि 200 मीटर कच्चे हिस्से का नाले का एवं नाले की तली के ढाल को ठीक कराये जाने हेतु आगणन स्वीकृत हो गया है। शीघ्र निर्माण कार्य कराया जायेगा।
औद्योगिक आस्थान भोजीपुरा के स्वतंत्र इण्डस्ट्रियल फीडर से बिजली की आपूर्ति इण्डस्ट्रियल एरिया से बाहर दिये जाने के संबंध में मुख्य अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल द्वारा अवगत कराया है कि औद्योगिक आस्थान भोजीपुरा के डेडिकेटेड फीडर पर इण्डस्ट्रियल एरिया से बाहर के संयोजनों को अभयपुर इण्डस्ट्रियल फीडर पर कर दिये गये है तथा वर्तमान में औद्योगिक आस्थान भोजीपुरा के डेडिकेटेड फीडर से औद्योगिक आस्थान के बाहर किसी को भी संयोजन निर्गत नहीं किया जा रहा है। उक्त फीडर स्वतंत्र रूप से औद्योगिक आस्थान भोजीपुरा के रूप में कार्यरत है। यह भी अवगत कराया गया है कि जिन उपभोक्ताओं द्वारा एम०आर०आई० रिपोर्ट की माँग की जाती है उनको चार्जेबल बेसिस पर सॉफ्टवेयर बेस्ड डाउनलोडेड फाइल उपलब्ध करा दी जाती है, जिस पर उद्यमियों ने मण्डलायुक्त महोदया को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण मणिकंदन ए0, नगर आयुक्त नगर निगम संजीव कुमार मौर्या, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भण्डारी, संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार, मुख्य अभियन्ता विद्युत विभाग रण विजय सिंह, उप निदेशक पर्यटन बृजपाल सिंह, उघमी अजय शुक्ला, राजेश गुप्ता, एस0के0 सिंह, मो0 आरिफ, मयूर धीरवानी, उन्मुक्त संभव शील, अभिनव अग्रवाल, गुरप्रीत सिंह सहित अन्य उद्यमीगण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------