सांसद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सम्पन्न

बरेली, 22 नवम्बर। मा. सांसद बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मा0 सांसद जी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में जो भी खिलाड़ी भाग ले उसका आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जाए तथा कम से कम दो हजार प्रतियोगियों का इस प्रतियोगिता में चयन किया जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 21 नवम्बर से 24 नवम्बर तक किया जाए।
उन्होने कहा कि इसमें एथेलेटिक्स, भारत्तोलन, कुश्ती, वालीबाल, फुटबाल, जूडो, कबड्डी, बैडमिण्डन जैसे खेलों को सम्मिलित किया जाए तथा इन प्रतियोगिताओं का प्रचार प्रसार गांव, तहसीलो, ब्लाकों में भी किया जाए जिससे कि अधिक से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगियों के लिए जलपान, उनके ड्रेसकोट आदि की उचित व्यवस्था रखी जाए जिससे कि उन्हे किसी प्रकार की समस्या न हो।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, जिला पंचायती राज अधिकारी कमल किशोर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
---------------------------------------------------------------------------------------------------
