Top Newsबिजनेस

‘किलर’ लुक के साथ आई नई थार रॉक्स, फीचर्स ऐसे कि लग्जरी SUVs भी पीछे छूट जाएं

महिंद्रा ने SUV सेगमेंट में एक बार फिर हलचल मचा दी है। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय ऑफ-रोड SUV Thar Roxx का नया Star Edition भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह स्पेशल एडिशन न सिर्फ अपने दमदार और मस्कुलर लुक से ध्यान खींचता है, बल्कि इसमें दिए गए एडवांस फीचर्स और सेफ्टी टेक्नोलॉजी इसे प्रीमियम SUVs की श्रेणी में खड़ा कर देते हैं। डिजाइन और टेक्नोलॉजी का ऐसा कॉम्बिनेशन है कि यह लग्जरी ब्रांड्स को भी कड़ी चुनौती देता नजर आता है।

स्टाइलिश और मस्कुलर एक्सटीरियर
Mahindra Thar Roxx Star Edition के एक्सटीरियर में कई खास बदलाव किए गए हैं। फ्रंट में पियानो ब्लैक ग्रिल इसे ज्यादा अग्रेसिव अपील देती है, जबकि 19-इंच के पियानो ब्लैक अलॉय व्हील्स इसकी रोड प्रेजेंस को और मजबूत बनाते हैं। इस एडिशन में सिट्रीन येलो जैसे नए आकर्षक कलर के साथ टैंगो रेड, एवरेस्ट व्हाइट और स्टील्थ ब्लैक जैसे विकल्प भी दिए गए हैं, जो युवाओं और ऑफ-रोड लवर्स दोनों को पसंद आ सकते हैं।

प्रीमियम और आरामदायक केबिन
इंटीरियर की बात करें तो Star Edition में पूरी तरह डार्क थीम वाला प्रीमियम केबिन मिलता है। ऑल-ब्लैक लेदर सीट्स के साथ सुएड एक्सेंट SUV को लग्जरी फील देते हैं। डैशबोर्ड पर दो बड़े 10.25-इंच के डिजिटल डिस्प्ले दिए गए हैं, जिनमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ के साथ केबिन को और ज्यादा खुला और प्रीमियम बनाया गया है।

कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स
Mahindra Thar Roxx Star Edition में एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके तहत 80 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। इसमें वायर और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो व एप्पल कारप्ले की सुविधा दी गई है। 360 डिग्री सर्व-व्यू कैमरा ड्राइविंग को आसान बनाता है, जबकि 9-स्पीकर हरमन कार्डन प्रीमियम साउंड सिस्टम म्यूजिक एक्सपीरियंस को शानदार बनाता है।

पावरफुल इंजन और दमदार परफॉर्मेंस
यह SUV 2.0-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल इंजन 130 kW की पावर और 380 Nm का टॉर्क देता है, जबकि डीजल इंजन 128.6 kW की पावर के साथ 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं, जिससे ग्राहकों को अपनी जरूरत के अनुसार विकल्प मिल जाता है।

5-स्टार सेफ्टी और कीमत
सेफ्टी के मामले में Mahindra Thar Roxx Star Edition को भारत NCAP की 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 कैमरा, ऑटो डिमिंग IRVM, SOS ई-काल और इमॉबिलाइजर जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात करें तो डीजल मैनुअल वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 16.85 लाख रुपये रखी गई है, जबकि पेट्रोल ऑटोमैटिक और डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स इससे ऊंची रेंज में आते हैं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------