राम दरबार की स्थापना की चल रही तैयारी

डा विशाखा श्रीवास्तव अयोध्या। राम मंदिर में प्रथम तल के निर्माण को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसमें राम दरबार की मूर्तियों की स्थापना की तैयारी चल रही है। प्रथम तल पर राम दरबार का गर्भगृह बन का तैयार है अब इसमें 6स्वर्ण जटिल दरवाजे लग रहे हैं।जिसका निर्माण दक्षिण की कंपनी ने किया है जबकि सोने के मढ़ने का काम दिल्ली की कंपनी को सौंपा गया।
मंदिर ट्रस्ट के सूत्रों ने बताया कि राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ तिथि घोषित की जाएगी। राम दरबार की मूर्तियों का निर्माण जयपुर के मशहूर मूर्तिकार सत्यनारायण पांडे ने किया है। ये मूर्तियां मई माह तक अयोध्या पहुंच जाएंगी।बताया गया कि राम दरबार में सिंहासन पर भगवान राम व माता सीता जी की मूर्तियों को स्थापित किया जाएगा। जबकि भरत जी व हनुमान जी शत्रुघ्न व लक्ष्मण जी खड़े और चरणों में बैठी मुद्रा में विराजमान की जाएंगी।


परकोटा के मंदिरों में मूर्तियां स्थापित -मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि परकोटा के गणेश हनुमान शिव सूर्य माता भगवती,व माता अन्नपूर्णा के 6मंदिरों में कलश व ध्वज दंडों की स्थापना के बाद अब मूर्तियों की स्थापना की जा रही है। वहीं परिसर के सप्त ऋषि के 7मंदिरों में भी मूर्तियों की स्थापना की गई है।

