Top Newsदेश

यमन में बैठे इस मौलवी के पास केरल से गया फोन और एक इशारे पर बच गई नर्स निमिषा प्रिया की जान

यमन की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की 16 जुलाई को होने वाली फांसी टल गई है. साथ ही उनकी माफी के लिए बातचीत शुरू हो चुकी है. ये काम केरल के ग्रैंड मुफ्ती शेख कांथापुरम एपी अबू बकर मुस्लियार के हस्तक्षेप की वजह से हुआ है. भारत का यमन में कोई दूतावास नहीं है, ना ही वहां की हूती सरकार को भारत मान्यता देता है. ऐसे में सब यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर भारत के ग्रांड मुफ्ती ने कैसे पीड़ित और सरकार से निमिषा प्रिया केस में बातचीत शुरू की.

दरअसल ग्रांड मुफ्ती शेख कांथापुरम एपी अबू बकर मुस्लियार ने इस मसले पर यमन के शेख हबीब उमर बिन हाफीज से संपर्क साधा था. शेख हबीब ने ही यमन में अधिकारियों और निमिशा प्रिया द्वारा मारे गए व्यक्ति के रिश्तेदारों के साथ बातचीत शुरू की है. शेख हबीब यमन के एक प्रसिद्ध मौलवी हैं और सूफी संप्रदाय में बा अलावी तरीक़ा के प्रमुख व्यक्तियों में से एक हैं. हबीब उमर यमन के तारिम में एक धार्मिक संस्था ‘दार अल-मुस्तफ़ा’ के संस्थापक हैं. यमन में युद्ध शुरू होने से पहले कई केरल के कई लोगों ने इस संस्था से पढ़ाई की थी. शेख हबीब के भारत के ग्रांड मुफ्ती अबू बकर के साथ अच्छे रिश्ते हैं.

2007 में आए थे भारत
भारत के ग्रांड मुफ्ती अबू बकर को जॉर्डन के रॉयल इस्लामिक स्ट्रेटेजिक स्टडीजसेंटर और अमेरिका के जॉर्ज टाउन विश्वविद्यालय की ओर से तैयार की गई 500 सबसे प्रभावशाली मुसलमानों की सूची में रखा गया है. इसी लिस्ट में शेख हबीब भी शामिल हैं. शेख हबीब भारत भी आ चुके हैं. नॉलेज सिटी में मस्जिद और मलप्पुरम में मदीन सदाथ अकादमी के उद्घाटन के मौके पर वह केरल आए थे.

नाम के साथ जुड़े हैं कई बड़े काम
हबीब उमर बिन हाफीज एक यमनी सुन्नी और सूफी इस्लामी विद्वान, शिक्षक और दार अल-मुस्तफ़ा इस्लामी मदरसा के संस्थापक और डीन हैं. वह अबू धाबी में तबाह फाउंडेशन के लिए सर्वोच्च सलाहकार परिषद के सदस्य भी हैं. उन्होंने 2007 में ‘ए कॉमन वर्ड बिटवीन अस एंड यू’ नामक एक मंच बनाया था जो मुसलमानों और ईसाइयों के बीच समन्वय के लिए काम करता है. उनके छात्रों का कहना है कि उन्हें यमन में कुछ चरमपंथी समूहों को छोड़कर, सभी वर्गों में सम्मान प्राप्त है.

---------------------------------------------------------------------------------------------------