Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ‘‘ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

बरेली, 14 नवम्बर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ‘‘ कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुआ।

जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुभाष नगर में कक्षा 06 की तीन छात्राएं (शिखा गंगवार, वंशिका, नेहा) जिन्होंने पंजाब में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान (गोल्ड मेडल) प्राप्त किया है, जिनको जिलाधिकारी द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा उक्त कार्यक्रम में आये हुए सभी प्रतिभागियों से वाद संवाद कार्यक्रम में चर्चा करते हुए बताया गया कि शासन द्वारा चलायी जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जाये। जनपद स्तर पर शासन द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के कुशल क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन सदैव तत्पर होने के साथ ही आपके साथ है।

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(कोविड/सामान्य), मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुभाष नगर की छात्राओं के साथ संवाद किया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित कल्याणकारी योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(कोविड/सामान्य), पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के विषय में जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) संतोष कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, महिला थाना प्रभारी परमेश्वरी, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन रिंकी सैनी, केंद्र प्रबंधक वन स्टाप सेंटर चंचल गंगवार, परामर्शदाता रसना गुप्ता, हरविंदर कौर, शारीन, सुमन गंगवार सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

उक्त के अतिरिक्त बाल दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा द्वारा राजकीय दत्तक ग्रहण इकाई में आवासित अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर बाल दिवस का कार्यक्रम मनाया गया एवं बच्चों को मिष्ठान व जलपान का भी वितरण किया गया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------