Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में तिरंगा संध्या का आयोजन: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देशभक्ति के स्वरों से गुंजायमान हुआ परिसर, वीर शहीदों को भी किया गया नमन

बरेली,15अगस्त। महामहिम कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की प्रेरणा एवं निर्देशानुसार तथा कुलपति प्रो. के.पी. सिंह जी के मार्गदर्शन में महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली परिसर में कल हर घर तिरंगा अभियान 2025 के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा संध्या 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. के.पी. सिंह, कुलसचिव संजीव कुमार सिंह, डी एस डब्ल्यू प्रो. पी.बी. सिंह, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय, चीफ प्रॉक्टर प्रो रविन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया गया। इसके पश्चात विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई ।स्वागत गीत के पश्चात प्रो.पी.बी. सिंह द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। देशभक्ति की भावना से युक्त देशभक्ति गीत , नृत्य, स्वरचित कविताओं की प्रस्तुति भी दी गई जिसमें सांस्कृतिक केन्द्र से अपर्णा मिश्रा द्वारा मेरा रंग दे बसंती चोला गया गया वही इशिता साहू द्वारा हर घर तिरंगा गीत पर कथक नृत्य किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियो में श्रेया नंदिनी ने सरस्वती वादा प्रस्तुत की । पंडित दीनानाथ मिश्र इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक देशभक्ति नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई।रानी अवंती बाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा गजल ,कजरी तथा राग मल्हार की सुंदर प्रस्तुति दी गई । इसके साथ ही साथ साहित्यिक क्षमताओं को दर्शाते हुए प्रगति मिश्रा और डॉ.पवन कुमार द्वारा स्वरचित देशभक्ति कविताओं का वाचन किया गया । सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं देश भक्ति गीतों से पूरा परिसर देश भक्ति भाव से ओत प्रोत हो गया और अत्यंत उत्साह पूर्वक सभी ने पूरे जोश से तिरंगा लहरा कर 79 स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आजादी दिलाने वाले शहीदों को न केवल याद किया बल्कि मातृभूमि के प्रति अपने प्यार और गौरव को दर्शाते हुए खुशी-खुशी आजादी का जश्न मानने का उत्साह भी दर्शाया। कार्यक्रम कार्यक्रम में विभाजन विभीषिका के दौरान शहीद हुए भारतवासियों को नमन किया गया तथा 2 मिनट का मौन धारण किया गया। इस अवसर पर उनके बलिदान को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगाई गई।इस अवसर पर कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी प्रकार की स्वतंत्रता हमारे शहीदों की वजह से ही है जो आज हम अपने देश को प्रगति पद पर अग्रसारित होते हुए देख रहे हैं यह हमारे वीर शहीदों की शहादत का ही परिणाम है यह देश हमारा है और हमें इसके लिए कार्य करना होगा और अपने कर्तव्यों को याद करते हुए ही आगे बढ़ाना है इस अवसर पर उन्होंने संस्कृत प्रस्तुतियों को सराहा और कहा कि विद्यार्थी ही हमारे विश्वविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर है विद्यार्थियों की क्षमताओं को जागृत करने के लिए हमें उन्हें प्लेटफार्म देना होगा जिससे वह जागरूक होकर अपनी क्षमताओं का प्रयोग राष्ट्रहित में कर सके। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस तिरंगा संध्या की माध्यम से हम अपने वीर जवानों शहीदों और सभी क्रांतिकारी को नमन करते हैं जिन्होंने राष्ट्र को आजाद करवाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। तिरंगा संध्या में सभी छात्र छात्राओं द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां की कुलपति द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा और सराहना की गई। इस अवसर पर रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक समन्वयक डा.ज्योति पाण्डेय द्वारा किया गया। मंच संचालन कल्चरल क्लब से पंखुड़ी कंचन और दीपांशु द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुलसचिव संजीव कुमार सिंह डी.एस.डब्ल्यू. प्रो. पी.बी.सिंह , सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय , डॉ.इंदरप्रीत कौर, डॉ. अतुल कटियार,डॉ. पवन कुमार, डॉ. सौरभ वर्मा, डॉ. रीना पंत ,डॉ भूपेंद्र कुमार सिंह, प्रो. रविंद्र कुमार , प्रो.ए.के. सिंह, प्रो.संजय मिश्रा, प्रो.सुमित्रा कुकरेती, प्रो. सुधीर वर्मा, डा.अख्तर हुसैन, डॉ.राकेश मौर्य, डॉ.अजय यादव ,प्रो. विजय बहादुर, प्रो .तूलिका सक्सेना, डा.प्रिया सक्सेना, मनप्रीत, खुशी, श्री तपन वर्मा,रामप्रीत, आनन्द सिंह, कल्चरल क्लब से श्रेय, फैज, दीपांशी , मेधावी ,सूरज , अभि त्यागी, श्रेया, नंदिनी , स्वर्णिमा , महक, बड़ी संख्या मे सहित अधिकारी, शिक्षक कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट