पति और जेठ को नशीला पदार्थ खिलाकर महिला ने कर डाला कांड, पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी के झांसी जिले में एक महिला ने कांड कर दिया। नई बस्ती में करीब डेढ़ माह पहले पति और जेठ को नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर प्रेमी संग महिला फरार हो गई थी। भागी महिला और उसके प्रेमी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि पुलिस ने दोनों के पास से 3 लाख रुपए के जेवरात और 3,230 की नगदी बरामद कर ली है। पुलिस ने ससुर की तहरीर पर बहू और उसके प्रेमी के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।
कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी नवल किशोर पुत्र स्वर्गीय घनश्याम ने पुलिस से शिकायत की थी, कि उसके छोटे बेटे यशवंत की पत्नी रीना एक जून को सुबह करीब 3 बजे अपने प्रेमी रिंकू पुत्र श्रीराम निवासी अमरोक थाना पूंछ के साथ मिलकर मेरे बड़े बेटे बालचन्द्र व छोटे बेटे यशवंत को नशीला पदार्थ खिलाकर घर में रखा सोने का हार, मंगलसूत्र, कान के फूल, हाथ की अंगूठी, बिदियां, नाक की दो नथ, चांदी की पायल दो जोड़ी, चांदी की बेल्ट, चांदी की बिछिया और 50 हजार की नगदी लेकर घर से भाग गई। इसकी सूचना बेटे बालचन्द्र ने डायल 112 पर दी। पुलिस बेटे को जिला अस्पताल ले गई जहां डॉक्टर ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहां उनका इलाज हुआ था। दोनों बेटों ने बहू को खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन सुराग न मिलने पर डेढ़ माह बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इधर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने सुरागरशी करते हुए मुखबिर की सूचना पर मैरी रोड चौकी क्षेत्र बड़ागांव गेट के पास चेकिंग में रीना पत्नी यशवंत व उसके प्रेमी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि दोनों के पास से 3 लाख की ज्वैलरी और नगदी बरामद कर लिया गया है।