Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की मूर्तियां स्‍थापित, शिखर कलश पर सोना जड़ने का काम शुरू

डा विशाखा श्रीवास्तव
अयोध्या । अयोध्या के भव्य राम मंदिर के मुख्य मंदिर और 13अन्य देवी देवताओं ऋषियों मुनियों के मंदिरों में मूर्तियां स्थापित कर दी गई हैं। मुख्य मंदिर के प्रथम तल पर शुक्रवार को सायं जयपुर से बनकर आई संगमरमर की मूर्तियों को भी प्रथम तल पर स्थापित कर दिया गया है।अब केवल शेषावतार मंदिर व परकोटा के निर्माण में थोड़ा समय और लगेगा जिनका निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी डा अनिल मिश्र ने यह जानकारी दी। वहीं मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में पहुंचे निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने मुख्‍य भवन के प्रथम तल पर स्‍थापित होने वाले रामदरबार की मूर्तिया गुरूवार को देर रात डीसीएम वाहन से जयपुर से अयोध्‍या पहुंची थी ।

अब राम दरबार के साथ परकोटा और सप्‍त ऋषि मंदिर की कुल 13 मंदिरों की प्राण प्रतिष्‍ठा के अनुष्‍ठान 3 जून से शुरू होगे जिनकी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र अयोध्‍या पहुंच कर दो दिवसीय समिति की बैठक कर रहे हैं। नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम दरबार में भगवान राम उनके भ्राता लक्ष्मण भरत शत्रुघ्‍न माता सीता ओर हनुमान जी मूर्तियां हैं। इनकी .प्राण प्रतिष्ठा समारोह 3 जून को शुरू होकर 5 जून तक चलेगा। 5 जून भी एक ऐतिहासिक तिथि होगी।

शिखरों पर सोना जड़ने का काम शुरू – उन्होंने बताया कि मं‍दिरों के शिखरों पर सोने की परत चढाने वाली कंपनी की टीम भी अयोध्‍या पहुंच गई है । दो तीन दिनों में यह काम भी पूरा हो जाएगा । राम मंदिर परिसर व परकोटा में चल रहे अन्य निर्माण कार्य अक्टूबर तक पूर्ण हो जाएगे।परकोटा और शेषावतार मंदिर भी जल्द पूर्ण होगा।सप्त मंदिर का कार्य पूर्ण हो चुका है। सातों मंदिर की मूर्तियां उनके मंदिरों में पहुंच चुकी है।70 एकड परिसर में पुष्करणी जलाशय का भी निर्माण पूर्ण हो गया है। मिश्र ने बताया कि 2025 तक मंदिर परिसर मे 2022 से शुरू सभी निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएंगे।शिखर पर ।उत्तरी दिशा के द्वार मे खामियां – उन्‍होंने बताया कि उत्‍तरी दिशा में बने द्वार के गेट मे कमी दिखी इसे तोड़ कर दुबारा बनवाया जा रहा है। जिसका निर्माण भी 30 जून तक पूर्ण हो जाएगा।मिश्र के मुताबिक अगस्त के अंत तक गेट नं 11 का निर्माण भी पूरा हो जाएगा।इसे श्रद्धालुओ के लिए खोलने के साथ ही गेट नंबर 3 का निर्माण शुरू हो जाएगा ।