Top Newsदेशराज्य

नागपुर की सीटों को लेकर महायुति में मचा घमासान, BJP शहर अध्यक्ष बंटी कुकड़े ने किया बड़ा दावा

नागपुर: विधानसभा चुनाव में दोनों गठबंधनों में सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टी के आला नेता भले ही दशहरे के बाद चित्र साफ होने की बात कह रहे हैं लेकिन स्थानीय पदाधिकारियों की बयानबाजी से तालमेल बिगड़ता दिख रहा है। महायुति में शामिल घटक दल अजित पवार की एनसीपी और शिवसेना की ओर से नागपुर की सीटें मांगी जा रही हैं लेकिन भाजपा शहर अध्यक्ष बंटी कुकड़े ने एक दिन पूर्व एक प्रेस परिषद में यह दावा किया कि शहर की सभी 6 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि महायुति में शामिल एनसीपी, शिवसेना शिंदे गुट को ‘कमल’ के लिए कार्य करने को कहेंगे।

मित्र दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा होर्डिंग-पोस्टर लगाने व चुनाव प्रचार शुरू कर दिए जाने को लेकर बंटी कुकड़े ने कहा कि पोस्टरबाजी से कुछ नहीं होता। भाजपा विकास कार्य करती है। उनके इस बयान से मित्र दलों के स्थानीय पदाधिकारियों में रोष देखा जा रहा है। एनसीपी की ओर से तो यह भी कह दिया गया है कि अगर जिले से दो सीटें नहीं दी गईं तो आगे हमें क्या करना है, वह देखेंगे।

भाजपा का झंडा उठाने एनसीपी में नहीं आए
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष व प्रवक्ता प्रशांत पवार ने तो सवाल दागा है कि क्या हम भाजपा का झंडा हाथ में उठाने के लिए एनसीपी में आए हैं। उन्होंने कहा कि अगर 2 सीटें एनसीपी के लिए नहीं छोड़ी गई तो आगे हमें क्या करना है, उसका विचार करेंगे।

प्रशांत पवार ने कहा कि 2 वर्ष से अजित पवार के साथ राकां का कार्य कर रहे हैं, कमल के प्रचार के लिए नहीं। बता दें कि लोकसभा चुनाव में विदर्भ में एनसीपी के लिए महायुति ने एक भी सीट नहीं दी थी। विधानसभा चुनाव में कुछ सीटें मिलने की अपेक्षा है। नागपुर जिले की दो सीटें पश्चिम नागपुर व काटोल की मांग रखी गई है। अब तक कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन कुकड़े के दावे से एनसीपी में रोष देखा जा रहा है।

वरिष्ठ नेता कर रहे चर्चा
पवार ने कहा कि कुकड़े शहर अध्यक्ष हैं और उन्हें सीटों के बंटवारे और उम्मीदवार घोषित करने का अधिकार नहीं है। हमारे वरिष्ठ नेता इस संदर्भ में चर्चा कर रहे हैं। किसे कौन सी सीट मिलेगी, यह तय करना उनका अधिकार है। शहर अध्यक्ष को इस पर बोलने का अधिकार नहीं है। इससे महायुति में असंतोष फैल सकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper