Top Newsविदेश

इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच अब नही होगा युद्ध! नेतन्याहू की कैबिनेट में बनेगी बात

यरुशलम: इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच युद्धविराम के करीब है। ऐसी खबर इजरायली और अमेरिकी अधिकारियों की ओर से सामने आ रही है। बताया ये भी जा रहा है कि नेतन्याहू की होने वाली कैबिनेट में इस चर्चा की जाए।

इजरायली और अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इजरायल और लेबनान युद्धविराम को लेकर समझौता होने के करीब है। इस पर चर्चा करने को लेकर इजरायली कैबिनेट की आज बैठक होनी है।

इजरायल और लेबनान में मौजूद ईरान समर्थित शिया हथियारबंद गुट हिज्बुल्लाह के बीच लड़ाई को खत्म करने के लिए 60 दिनों के संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया जा सकता है। इसमें दक्षिणी लेबनान से इजरायली सेना की वापसी और क्षेत्र में हिज्बुल्लाह की उपस्थिति को समाप्त करना शामिल है।

इजरायल का हमला जारी है

अमेरिका में नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि हमें लगता है कि हम उस बिंदु पर पहुंच गए हैं जहां हम युद्धविराम के करीब हैं। ये ऐसे समय सामने आ रहा है जब रविवार को ही हिज्बुल्लाह की ओर से इजरायल पर 250 रॉकेट दागे गए।

इजरायल और हिज्बुल्ला में क्यों छिड़ा युद्ध

दरअसल, इजरायल की युद्ध की शुरूआत फिलिस्तीन देश के चरमपंथी समूह हमास के साथ हुई। गाजा शहर में हमास के समूहों को इजरायली लड़ाकों ने तबाह करने को ठान लिया। लगातार हमले किए। इधर से हमास का भी इजरायल पर अटैक जारी था। दोनों के बीच जारी युद्ध में गाजा में कई लोग मारे गए। इधर हमास पर इजरायल को भारी पड़ते देख लेबनान का चरमपंथी समूह हिज्बुल्ला, हमास की तरफदारी में इजरायल को धमकी देने लगा।

इजरायल पर हिज्बुल्ला का हमला

धमकी के बीच हिज्बुल्ला, इजरायल पर हमला करने लगा। इसके बाद इजरायल ने हमास के साथ-साथ हिज्बुल्ला से सीधे पंगा ले लिया। इजरायल ने लेबनान पर कई हमले किये। वो भी अलग- अलग तरह से। हाल ही में एकइजरायल के हवाई हमले में लेबनान में करीब 500 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा पेजर और वॉकी-टाॅकी डिवाइस में विस्फोट से दहशत लेबनान में मचा दिया था। फिलहाल इजरायल का लेबनान में अभी तक हमला जारी है।

24 नवंबर के हमले में 28 की मौत

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जंग जारी है। लेबनान में इजरायल धड़ाधड़ हमला कर रहा है। शनिवार को एक ताजा इजरायली हमले में 28 लोग मारे गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मध्य बेरूत में हवाई हमले में 15 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि राजधानी के उत्तर-पूर्व में हुए हमलों में 13 अन्य लोग मारे गए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------