ये SUVs हो सकती है आपकी पहली पसंद: बजट में मिलेगा लक्जरी अनुभव!
स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) सेग्मेंट में Maruti Brezza की बढ़ती चाहत: भारत में SUV सेग्मेंट में गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, ख़ासकर कॉम्पैक्ट-एसयूवी सेग्मेंट में Maruti Brezza ने अपनी जगह बनाई है। लोग अब नेक्सन और क्रेटा की तरफ़ नहीं, बल्कि Maruti Brezza की तरफ़ मुखर हो रहे हैं।
जुलाई में बड़ी उछाल:
जुलाई माह में Maruti Suzuki ने Brezza की कुल 16,543 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल के जुलाई माह की 9,709 यूनिट्स की मुकाबले 70% ज्यादा है। इस दौरान Creta के 14,062 यूनिट्स बिक्री हुई, जो पिछले साल के इसी महीने में 12,625 यूनिट्स थीं। ताता Nexon ने 12,349 यूनिट्स बेचे, जो पिछले साल के जुलाई माह की 14,214 यूनिट्स की मुकाबले कम हैं।
Maruti Brezza के विशेषताएँ:
Maruti Brezza ने अपने खासियतों से लोगों को मोहित किया है। यह भारत की पहली CNG एसयूवी भी है, जिसकी कीमत 8.29 लाख से 14.14 लाख रुपये तक है। इसके CNG वेरिएंट की कीमत 9.24 लाख से 12.15 लाख रुपये के बीच है। Maruti Brezza की चार वेरिएंट्स में कंपनी दावा करती है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 19 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 25 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है।
शक्ति और प्रदर्शन:
Maruti Brezza में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें पेट्रोल मोड में 103Ps की पावर और CNG मोड में 88Ps की पावर उत्पन्न होती है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह 4 सिलिंडर वाली एसयूवी की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1790 मिमी और व्हीलबेस 2500 मिमी प्रदान करती है।
मिलते हैं ये शानदार फीचर्स:
Maruti Brezza के टॉप वेरिएंट ZXI डीटी में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स आदि मिलते हैं। यह एसयूवी की अद्वितीय कीमत और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध है।