Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में चल रही अखिल भारतीय ग्रेपलिंग महिला/पुरुष प्रतियोगिता का तीसरा दिन

बरेली,20 फरवरी। माननीय कुलपति प्रो. के.पी. सिंह की अध्यक्षता में महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में चल रही अखिल भारतीय ग्रेपलिंग महिला /पुरुष प्रतियोगिता के तीसरे दिन पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद महिला वर्ग की प्रतियोगिता हेतु टीम मैनेजर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें प्रो एस.एस. बेदी क्रीड़ा सचिव ने प्रतियोगिता के नियम बताए एवं प्रतियोगिता को पूर्ण पारदर्शिता के साथ करने की बात कही। उन्होंने बताया कि लगभग 22 से ज्यादा महिला वर्ग की टीमें आ चुकी है। इस मीटिंग में फेडरेशन के सभी ऑफिशियल्स ने भी सभी उपस्थित टीम मैनेजर एवं कोच को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया।

इस अवसर पर डॉ नीरज कुमार सेक्रेटरी विश्वविद्यालय परिसर, डॉ अजीत सिंह, डॉ विजय सिन्हाल, डॉ इरम नईम , डॉ इंदरप्रीत कौर, फेडरेशन के ऑफिशियल्स, श्री रामप्रीत, श्री आदित्य गावर, एवं समस्त आयोजन समिति की टीम उपस्थित रही ।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------