विदेश

भूकंप के झटकों से हिला भारत का ये पड़ोसी देश, 10 KM की गहराई पर रहा केंद्र, जानिए कितनी रही तीव्रता?

नई दिल्ली: भारत का पड़ोसी देश म्यांमार भूकंप के झटकों से हिल गया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई है।। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, म्यांमार में भूकंप भारतीय समयानुसार देर रात 2:42 बजे आया। ये भूकंप जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘म्यांमार में भूकंप का केंद्र अक्षांश: 20.88 N, देशांतर: 95.82 E है। ये भूकंप देर रात 2 बजकर 42 मिनट 47 सेकंड पर आया है। हालांकि, भूकंप से अभी किसी प्रकार के जनहानि की कोई खबर नहीं मिली है।

भूंकप के लिए काफी संवेदनशील है म्यांमार
बता दें कि म्यांमार भूकंप के खतरों को लेकर काफी संवेदनशील है, जिसमें इसकी लंबी तटरेखा पर सुनामी का खतरा भी शामिल है। म्यांमार चार टेक्टोनिक प्लेटों (भारतीय, यूरेशियन, सुंडा और बर्मा प्लेट) के बीच स्थित है, जो सक्रिय भूवैज्ञानिक प्रक्रियाओं में परस्पर क्रिया करती हैं।

म्यांमार के ये हिस्से काफी संंवेदनशील
1,400 किलोमीटर लंबा एक परिवर्तन दोष म्यांमार से होकर गुजरता है। अंडमान के फैलाव केंद्र को उत्तर में स्थित टकराव क्षेत्र से जोड़ता है, जिसे सागाइंग फॉल्ट कहा जाता है। सागाइंग फॉल्ट के कारण सागाइंग, मांडले, बागो और यांगून के लिए भूकंपीय खतरा बढ़ गया है, जो म्यांमार की कुल जनसंख्या का 46 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करते हैं।

जब 7.0 की तीव्रता का आया था भूकंप
हालांकि, यांगून फॉल्ट ट्रेस से अपेक्षाकृत दूर है फिर भी अपनी घनी आबादी के कारण भूकंप को लेकर काफी जोखिम में है। म्यांमार के बागो में साल 1903 में 7.0 तीव्रता का एक तीव्र भूकंप आया था, जिसने यांगून को भी प्रभावित किया था।