दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, 5 दिन से रोड पर फंसे हैं हजारों वाहन चालक
रोहतास। बिहार (Bihar) में रोहतास जिले (Rohtas District) के दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (National Highway) पर पांच दिनों से भीषण जाम (Massive Traffic Jam) लगा है। रोहतास जिले के सासाराम स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति अभी भी बनी हुई है। हालांकि कल की तुलना में जाम कुछ कम हुआ है, फिर भी करीब 7 किलोमीटर लंबी लाइन में ट्रक और गाड़ियां फंसी हुई हैं।
दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे पर बीते शनिवार से जाम का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। सड़क जाम के कारण वाहनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ रहा है और वाहन चालक भूखे प्यासे बेहाल हैं। उन्हें कोई राहत नहीं है और चंद किलोमीटर की दूरी तय करने में भी घंटों वक्त लग रहा है। वहीं जाम से निजात दिलाने के लिए ना हीं स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है और ना हीं एनएचएआइ एवं सड़क निर्माण कंपनी इसकी सुध ले रहे हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बीते चार दिनों से लगा जाम अब रोहतास जिले से लेकर औरंगाबाद जिले तक पहुंच चुका है। स्थिति ऐसी कि 24 घंटे में गाड़ियां मात्र पांच किलोमीटर रास्ता तय कर पा रही हैं। भीषण जाम में हजारों गाड़ियां फंसी हैं और दूर-दूर तक ट्रक हीं ट्रक खड़े दिखाई दे रहे हैं।

सड़क जाम में फंसे वाहन चालक प्रवीण सिंह ने बताया कि पिछले 30 घंटे में उन्होंने सिर्फ 7 किलोमीटर का रास्ता तय किया है। टोल टैक्स, रोड टैक्स आदि देने के बाद भी हमें कई कई घंटों तक जाम का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर ना तो एनएचआइ के कर्मी दिखते हैं और ना हीं स्थानीय प्रशासन। वहीं दिल्ली जा रहे ट्रक चालक संजय ने कहा कि 2 दिन से सड़क जाम में फंसे हैं और भूखे प्यासे हाल-बेहाल हैं। चंद किलोमीटर का फासला तय करने में भी घंटों लग रहे हैं।
सड़क जाम के कारण व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ा है। कच्चे खाद्य पदार्थों को लेकर जा रहे वाहन चालक इस भीषण जाम से भयभीत हैं और उन्हें कच्चे सामानों के नुकसान की चिंता सता रही है। इसके अलावा राहगीर, एंबुलेंस, आपातकालीन सेवा एवं टूरिस्ट वाहनों को भी इस भीषण जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
