Top Newsदेशराज्य

दिल्ली के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, 3 जगह जांच पूरी; पुलिस ने बताया ‘हॉक्स’

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के चार अलग-अलग स्कूलों को यह धमकी मिली, जिसके बाद अभिभावकों और स्कूल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं।

जिन स्कूलों को धमकी मिली, वे द्वारका, गोयल डायरी और प्रसाद नगर इलाकों में स्थित हैं। धमकी के तुरंत बाद, एहतियात के तौर पर स्कूलों में तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि चार में से तीन स्कूलों में जांच पूरी कर ली गई है। गोयल डायरी और प्रसाद नगर स्थित स्कूलों के अलावा द्वारका के स्कूल में भी गहन तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जांच के बाद इन तीनों धमकियों को ‘हॉक्स’ यानी झूठी जानकारी घोषित कर दिया गया है।

फिलहाल, एक अन्य स्कूल में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। फायर और पुलिस की गाड़ियां मौके पर तैनात हैं और स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है। पुलिस अब धमकी भरे कॉल या ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में भी जुट गई है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------