Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रामपुर: दहेज के लिए महिला की हत्या, पति समेत तीन आरोपी गिरफ्तार


रामपुर। दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे पति समेत तीन आरोपियों को टांडा पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
कम दहेज को लेकर ससुराल में मिलता था ताना
टांडा थाना क्षेत्र के गांव मिलक नगली निवासी मोहम्मद सिराज ने अपनी बहन रिजवाना का निकाह कुछ साल पहले ग्राम कलैया नंगला निवासी तालिम अली से किया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही रिजवाना को कम दहेज लाने के लिए ससुराल में ताने सुनने पड़ते थे। मंगलवार को इसी कारण उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस ने आरोपी पति, सास और ससुर को दबोचा
घटना के बाद रिजवाना के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति तालिम अली, सास सुगरा और ससुर शाकिर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बुधवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।