राज्य

उत्तर भारत में विस्तार के लिए थाइरोकेयर ने पोलो लैब्स पैथोलॉजी डाग्नोस्टिक का किया अधिग्रहण

मुम्बई, 25 जुलाई, 2024: भारत में एक अग्रणी डायग्नोस्टिक और प्रीवेंटिव हेल्थकेयर सेवा प्रदाता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले थाइरोकेयर ने पोलो लैब्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रण के लिए उनके साथ आधिकारिक रूप से एक समझौता किया है । इस अधिग्रहण के चलते थाइरोकेयर उत्तर भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में सक्षम होगा जिससे डाग्नोस्टिक इंडस्ट्री में पहले से ही उसकी सशक्त स्थिति और भी मज़बूत हो जाएगी ।

उल्लेखनीय है कि पोलो लैब्स पंजाब में स्थित एक प्रतिष्ठित पैथोलॉजी डाग्नोस्टिक कंपनी है और पंजाब, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कंपनी की कुल 14 लेबोरेटरी हैं । इलाके में उनके सशक्त नेटवर्क की मदद से थाइरोकेयर के विस्तारित सेवाओं से जुड़ा ऑपरेशन और भी सुचारू हो जाएगा । मौजूदा समय में पोलो लैब्स का क्लायंट बेस काफ़ी तगड़ा है और उत्तर भारत में उसका अपना एक सशक्त नेटवर्क है जो क्षेत्र के हेल्थकेयर इंफ़्रास्ट्रचर नेटवर्क में उल्लेखनीय योगदान देता आया है ।

---------------------------------------------------------------------------------------------------