बच्चों को बर्बाद कर रहा था टिकटॉक, अमेरिका ने कंपनी के खिलाफ दर्ज कर दिया मुकदमा
वाशिंगटन : अमेरिका में टिकटॉक की वजह से हजारों बच्चे बर्बादी की कगार पर पहुंच रहे हैं। रोजाना टिकटॉक की वजह से बच्चों का भविष्य खराब होने की खबरें सामने आती रही हैं। ऐसे में अमेरिकी न्याय विभाग ने शुक्रवार को टिकटॉक के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए मुकदमा दायर कर दिया है। इससे कंपनी हरकत में आ गई है। अमेरिका की ओर से कंपनी पर बच्चों के ऑनलाइन गोपनीयता कानून का उल्लंघन करने और एक अन्य संघीय एजेंसी के साथ हुए समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।
कैलिफोर्निया की एक संघीय अदालत में संघीय व्यापार आयोग के साथ मिलकर यह शिकायत ऐसे समय में दर्ज की गई है, जब अमेरिका तथा प्रमुख सोशल मीडिया कंपनी एक और कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं, जो यह निर्धारित करेगी कि टिकटॉक देश में काम करना जारी रख सकेगा या नहीं। हालिया मुकदमा युवा उपयोगकर्ताओं के बीच लोकप्रिय मंच टिकटॉक और इसकी चीन स्थित मूल कंपनी बाइटडांस के एक संघीय कानून के उल्लंघन को लेकर है।