उत्तर प्रदेश

ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय में तिरंगा यात्रा एवम विभाजन विभीषिका दिवस का आयोजन


शाहजहॉंपुर , 15 अगस्त। ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय, नवादा दरोवस्त, कटरा, शाहजहाँपुर में कल तिरंगा यात्रा का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर अनुज सक्सेना के मार्गदर्शन में कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर श्रवण कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों एवं छात्र तथा छात्राओं के साथ मिलकर संपन्न कराया। जिसमें शासन के निर्देशानुसार 13 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा के परिपेक्ष में विभिन्न छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

महाविद्यालय में विभाजन विभीषिका दिवस भी प्राचार्य डॉ. अनुज सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. अनुज सक्सेना 1947 के भारत विभाजन के कारण, सामाजिक प्रभाव तथा दूरगामी प्रभावों की विस्तृत चर्चा की। शारीरिक शिक्षा के सहायक आचार्य डॉ. महिपाल सिंह ने अखंड भारत पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन स्वम सेवक संघ के खंड कार्यवाह गजेंद्र ने किया। धर्मजीत ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के सहयोग से रंगोली से अखंड भारत के नक्शे को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में नगर कार्यवाह हरीश सिंह, प्रतीक सिंह भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में डॉक्टर महिपाल सिंह, डॉक्टर अमित कुमार, डॉक्टर रघुवीर सिंह, डॉक्टर जुल्फिकार अली, डॉक्टर मोहित कुमार गुप्ता, श्री मानवेंद्र सिंह डॉक्टर सतीश शुक्ला, डॉक्टर बुद्ध प्रिय सिद्धार्थ, डॉक्टर सुधा देवी, डॉ रेनू पांडेय, डॉ सुरेंद्र पाल गंगवार, डॉक्टर सुरजीत सिंह एवं डॉक्टर कर्मवीर कुमार गौतम आदि शिक्षक उपस्थित रहे। शाहजहाँपुर से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------