उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ

बरेली , 13 अगस्त। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
सभी विद्यार्थी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर एकत्र हुए तथा वहाँ से प्रशासनिक भवन होते हुए विभिन्न विभागों को भ्रमण किया।
विद्यार्थियों के हाथों में लहराते हुए तिरंगे सभी के अंदर देशभक्ति का भाव जाग्रत कर रहे थे, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा हर घर- तिरंगा अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं में इस तरह के आयोजन करने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज को अपने घर संस्थान पर फहराये जाने की अपील की जा रही है
रैली में विश्वविद्यालय की एन एस एस यूनिट, विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र के विभिन्न क्लब, रूहेलखंड इनक्युबेशन फाउंडेशन आदि के सदस्यों सहित सभी विभागों के विद्यार्थी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे तथा सभी ने तिरंगे को सम्मान के साथ अपने हाथों में लेकर पूरे परिसर की फेरी लगायी।
कार्यक्रम का संयोजन हर घर तिरंगा समिति के विमल कुमार ने किया, इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो ए के सिंह, विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र से डॉ ज्योति पांडेय एवं डॉ राम बाबू सिंह, एन एस एस प्रभारी डॉ पवन सिंह, प्रो निवेदिता श्रीवास्तव, डॉ रश्मि रंजन, तपन वर्मा, सुधांशु कुमार एवं रोबिन विशेष रूप से उपस्थित रहे
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------