लघु उद्योग के फंसे भुगतान को दिलवाने के लिए प्रदेश सरकार ने मंडलीय “फैसिलिटेशन काउंसिल” का गठन मंडल
लघु उद्योग के फंसे भुगतान को दिलवाने के लिए प्रदेश सरकार ने मंडलीय “फैसिलिटेशन काउंसिल” का गठन मंडल-आयुक्त के स्तर पर कर रखा है
बाराबंकी की एक निर्माता फर्म द्वारा अहमदाबाद की एक कंपनी को ह्यूमन पाइप इंटरलॉकिंग टाइल्स आदि की आपूर्ति की थी जिसकी कीमत लाखों में थी. एक वर्ष पूर्व यह मामला फैसिलिटेशन काउंसिल में आया था अहमदाबाद की फर्म भुगतान नहीं कर रही थी
जिस पर मंडल युक्त अयोध्या के द्वारा आरसी जारी कर जिलाधिकारी अहमदाबाद गुजरात के माध्यम से कराई गई, जिलाधिकारी अहमदाबाद गुजरात के द्वारा अहमदाबाद की कंपनी से बाराबंकी की कंपनी को रुपए 21 लाख 4953 का चेक मंडलायुक्त अयोध्या के द्वारा बाराबंकी के उद्यमी श्री पी डी गुप्ता को दिया गया.
इस अवसर पर औद्योगिक संगठनो इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ,लघु उद्योग भारती, कुर्सी रोड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा आयुक्त अयोध्या श्री गौरव दयाल जी को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया. कार्यक्रम में अयोध्या के डिवीजनल चेयरमैन प्रमित कुमार संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती सविता भारती लघु उद्योग भारती से श्री अविनाश चंद्र एवं श्री अजय सिंगल फैसिलिटेशन काउंसिल से आशीष अग्रवाल अल्केश चंद्र सोती, गणपति एग्रो बाराबंकी अतुल कुमार सिंह, विधू गुप्ता हाईटेक कंक्रीट, हिमालय स्पन पाइप संजीव अग्रवाल, कोलकाता बैटरी शंकर लाल जायसवाल, विक्रम मखीजा, सहित उद्यमी एवं व्यापारी थे.