लखनऊ

आज कला स्रोत आर्ट गैलरी में शिल्प सृष्टि सामूहिक कला प्रदर्शनी का आयोजन

 जय कृष्ण अग्रवाल, पूर्व डीन लखनऊ कला महाविद्यालय एवं पाण्डे राजीव नयन डीन शकुन्तला मिश्रा यूनिवर्सिटी लखनऊ की उपस्थि में हुआ। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रो. पांडेय राजीव नयन द्वारा किया गया।
यह सामूहिक कला प्रदर्शिनी में m.v.a.अंतिम वर्ष के तीन छात्र तेजप्रताप,शमशेर,आकाश कुमार राणा एवंM.v.a प्रथम वर्ष की छात्र श्रद्धा तिवारी एवं बी,वी.एक छात्र सुशील कुमार यादव सम्मिलित थे। यह प्रदर्शनी 25-05-2025 se 31-05-2025 तक 2 बजे से 8 बजे तक रहेगी।
जिसमें राजीव नयन पांडेय जी ने छात्रों के कला का प्रोत्साहित किया तथा कहा कि छात्रों केवल अपने अपने क्षेत्र तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए दुनिया।बाहर के परिवेश में जाकर नवीन माध्यमों नए कलाकारों को पुराने से सीखने की सलाह दी।