लखनऊ

व्यापारियो ने मनाया राजनाथ सिंह का जन्मदिन वृक्षारोपण सहित अनेकों कार्यक्रम किए गए : कंछल

लखनऊ 10/07/2025 माननीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल एवं प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री सचिन कंछल ने लखनऊ तिलकनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में अपने अनेक साथियों के साथ वृक्षारोपण किया। महाराजा अग्रसेन पार्क में अलग-अलग स्थानों पर कई वृक्ष लगाए गए जो वृक्ष लगाए गए हैं उनका शत प्रतिशत संरक्षण भी किया जाएगा इन पेड़ों को खाद्य पानी लगातार दिया जाएगा। बड़े होकर इन पेड़ों में गुलाबी रंग के सुन्दर एवं खूशबुदार फूल भी लगेंगे जो भगवान की पूजा में काम आएंगे।

प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि भारतवर्ष के रक्षामंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी का आज जन्मदिन है इस अवसर पर प्रदेश के कई शहरों में उनका जन्मदिन व्यापारियों द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। माननीय राजनाथ सिंह ने व्यापारियों के हित में अनेकों कार्य किए हैं, व्यापारी समाज इस हेतु उनका आभार व्यक्त करता है एवं उनके स्वस्थ रहने की कामना करता है।

बनवारी लाल कंछल
प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद