Top Newsदेशराज्य

दर्दनाक हादसा : नेशनल हाईवे पर कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, 5 युवकों की मौत

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम गुमगा के समीप रविवार को सड़क हादसा (Tragic road accident) हो गया। सड़क हादसे में कार सवार 5 युवकों (5 people died) की मौत हो गई। मृतक रायपुर के चंगोराभाटा के रहने वाले थे। स्कोडा रैपिड कार में सवार पांचों युवक मैनपाट जा रहे थे। मृतकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। उदयपुर से पहले गुमगा के पास सामने से आ रही ट्रक से कार की जोरदार (Car collides with truck) टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार ट्रक में जा घुसे। चार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में भर्ती कराया गया। यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर रिफर किया गया था अंबिकापुर पहुंचते ही चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे भी मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी कि शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़ा। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। दो लोग गाड़ी में फंस गए थे। उन्हें मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। मृतकों के स्वजन को सूचना दे दी गई है। तेज गति को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------