कानपुर में दर्दनाक हादसा: प्रेमिका संग रेलवे ट्रैक से गुजर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आया, मौके पर मौत

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेमिका के साथ रेलवे ट्रैक के रास्ते जा रहा युवक अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में युवती मामूली रूप से घायल हुई, लेकिन डर के कारण वह बिना किसी को सूचना दिए चुपचाप घर चली गई। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रेलवे ट्रैक पर हुआ हादसा, मौके से सामान बरामद
यह हादसा गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर–झांसी रेलवे ट्रैक पर हुआ। पुलिस को मौके से दो मोबाइल फोन, ईयरबैंड और एक जोड़ी चप्पल बरामद हुई है। मोबाइल की मदद से मृतक की पहचान की गई, जिसके बाद पुलिस युवती तक पहुंच सकी।
कपड़े खरीदवाने ले जा रहा था प्रेमी
पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि मृतक उसे कपड़े खरीदवाने के लिए ले जा रहा था। किसी जान-पहचान वाले के देख लेने के डर से दोनों ने रेलवे ट्रैक का रास्ता चुना। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और युवक उसकी चपेट में आ गया।
मृतक की पहचान और पारिवारिक जानकारी
मृतक की पहचान मूल रूप से सीतापुर के काशीपुर मल्लापुर निवासी दिनेश पांडेय के 22 वर्षीय बेटे सूरज पांडेय के रूप में हुई है। सूरज बीते पांच वर्षों से दादानगर स्थित एक नमकीन फैक्ट्री में पैकिंग का काम करता था। उसके परिवार में पत्नी कृष्णावती और छोटी बेटी रोशनी है।

प्रेमिका भी करती थी उसी फैक्ट्री में काम
युवती कानपुर देहात की रहने वाली है और पिछले दो महीनों से दबौली वेस्ट में किराए के कमरे में रह रही थी। वह भी उसी फैक्ट्री में कार्यरत थी। रविवार को फैक्ट्री बंद होने के कारण सूरज काम पर नहीं गया था। सोमवार सुबह जब वह फैक्ट्री नहीं पहुंचा तो सुपरवाइजर ने कॉल किया, जिसके बाद हादसे की जानकारी सामने आई।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चचेरे भाई, मामा और ममेरे भाई ने युवती पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मामला संदिग्ध है और इसकी गहन जांच होनी चाहिए।
पुलिस कर रही जांच, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
गोविंद नगर थाना प्रभारी रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Google Keywords: कानपुर रेलवे ट्रैक हादसा, प्रेमी ट्रेन की चपेट में, कानपुर दर्दनाक हादसा, रेलवे ट्रैक पर युवक की मौत, गोविंद नगर थाना मामला, Kanpur Railway Track Accident, Lover Train Accident Kanpur, Youth Died in Train Accident, UP Accident News, Kanpur Crime News

