लखनऊ में दर्दनाक हादसा: निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत, नशे में गिरने की आशंका

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय युवक की जान चली गई। हनीमैन चौराहे के पास स्थित एक निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल से युवक संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद साथियों ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
विभूतिखंड थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अंबेडकर नगर जिले के बसखारी निवासी 35 वर्षीय संजय निषाद के रूप में हुई है। संजय हनीमैन चौराहे के पास स्थित प्लॉट नंबर सीपी-127 में मजदूरी का काम करता था। सोमवार सुबह वह अचानक चौथी मंजिल से नीचे गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
परिजनों ने नहीं लगाया कोई आरोप
पुलिस के मुताबिक, संजय निषाद को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल परिजनों की ओर से किसी तरह का आरोप नहीं लगाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

शराब के नशे में गिरने की जताई जा रही आशंका
मृतक के साथ काम कर रहे जगदीश निषाद और शिवम ने पुलिस को बताया कि संजय रात में शराब पीने के बाद इमारत की चौथी मंजिल पर गया था। पुलिस को आशंका है कि नशे की हालत में संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

