उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की सीमा पर ‘‘मित्र वन‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम नौली में किया गया वृक्षारोपण
बरेली, 13 अगस्त। पेड लगाओ-पेड बचाओ जन अभियान-2024 हेतु निर्धारित 36.50 करोड़ वृक्षारोपण लक्ष्य के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश वन विभाग विशिष्ट वनों की स्थापना कर रहा है, जिसमें जनपद बरेली में एक ‘‘मित्र वन‘‘ बनाया जाना है, जिसमें पड़ोसी देश अथवा पड़ोसी राज्यों की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा हरितिमा वृद्धि एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्तर प्रदेश शासन की प्रतिबद्धता से भिज्ञ कराने के उद्देश्य से सीमावर्ती जनपदों में व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत आज बहेड़ी रेंज के अन्तर्गत ग्राम नौली में ‘‘मित्र वन‘‘ की स्थापना की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मा0 एम0एल0सी0 बहोरनलाल मौर्य द्वारा की गयी। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य से मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष उद्यम सिंह नगर रेनू गंगवार एवं उत्तर प्रदेश राज्य मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष बरेली रश्मि पटेल द्वारा दोनों राज्यों की मित्रता के प्रतीक के रूप में प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य का राज्य वृक्ष बुरांश का पौधा एवं उत्तर प्रदेश राज्य के राज्य वृक्ष सीता अशोक के पौधों के साथ-साथ अमलतास, गोल्डमोहर, जामुन, अर्जुन, पाकड, पीपल, बरगद, बॉटल ब्रुश आदि के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में सिरसा कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक कौशल कुमार एवं छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही उक्त कार्यक्रम में उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के जिला पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक रूहेलखण्ड जोन बरेली विजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी बरेली दीक्षा भण्डारी, जिला विकास अधिकारी बरेली दिनेश कुमार यादव, उप जिलाधिकारी बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव, उप प्रभागीय वनाधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी बहेड़ी, क्षेत्रीय वनाधिकारी बहेड़ी सहित अन्य क्षेत्रीय वनाधिकारी उपस्थित रहें।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट