उत्तर प्रदेशराज्य

श्रीमती आनन्दी बेन पटेल, महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा बाराबंकी मिलिट्री स्टेशन में त्रिवेणी रोपण (पीपल, बरगद, नीम) किया गया।

 

बाराबंकी वन प्रभाग, बाराबंकी वृक्षारोपण महा-अभियान 2025 के अन्तर्गत एक दिन के वृक्षारोपण में जनपद बाराबंकी में  इस अवसर पर उपस्थित श्री सतीश चन्द्र शर्मा, मा0 राज्य मंत्री,उत्तर प्रदेश द्वारा कचनार, इंजी0 श्री अवनीश कुमार मा0 सदस्य विधान परिषद, गुलमोहर, श्री अंगद सिंह, मा0 सदस्य विधान परिषद सदस्य द्वारा बाटलब्रश, श्री साकेन्द्र प्रताप वर्मा, मा0 विधायक कुर्सी द्वारा कदम्ब, श्रीमती अनुराधा विमुरी,प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव,उ0प्र0,लखनऊ, श्रीमती नेहा भटनागर, कर्नल, श्रीमती सारिका मोहन,सचिव बेसिक शिक्षा/नोडल अधिकारी, श्रीमती अदिति शर्मा, मुख्य वन संरक्षक,लखनऊ द्वारा बाॅटल ब्रश पौध रोपण किया गया।

इस अवसर पर मा0राज्यपाल महोदया द्वारा जनपद बाराबंकी में ‘‘एक पेड़ माॅं के नाम’’ थीम वृक्षारोपण हेतु बनायी गयी लघु फिल्म को लाॅंच किया गया। मा0 राज्यपाल महोदया द्वारा इस मौके पर 05 आंगनबाड़ी किट, 05 पोषण पोटली, 05 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं 05 ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट प्रदान किए गया।
मा0 राज्यपाल महोदया ने अपने उदबोधन में वन विभाग द्वारा एक पेड़ माॅं के नाम अभियान की सराहना करते हुए यह उल्लेख किया कि इस अभियान से न केवल हम अपनी माॅं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं बल्कि धरती माॅं का भी आभार व्यक्त कर रहे है।

उन्होंने कहा कृषकों द्वारा अपनी निजी भूमि पर किये जा रहे वृक्षारोपण एवं उनके द्वारा मांगी जा रही प्रजातियों को उपलब्ध कराना एक सराहनीय पहल है जिससे कृषकों की आय में वृद्वि होगी। उन्होंने भूमि की कम होती उपलब्धता के दृष्टिगत मियावाकी पद्वति से वृक्षारोपण कराये जाने पर भी बल दिया।

क्षय रोग से पीड़ित परिवारों को पोषण पोटली का वितरण करते हुए उन्होंने नागरिकों एवं औद्योगिक इकाइयों के सहयोग की सराहना की एवं जनपद बाराबंकी के इस प्रकार की अन्य औद्योगिक इकाइयों को भी इस मुहिम जुड़ने हेतु आह्वाहन किया।