Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

कासगंज: गल्ला कारोबारी से लूट, बदायूं में मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

कासगंज/गंजडुंडवारा। सहावर थाना क्षेत्र में रविवार को तीन बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी दाऊ वार्ष्णेय से 5 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर एक आरोपी शिवकुमार निवासी जुनामई, संभल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, शेष दो बदमाशों को मंगलवार रात बदायूं पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।

बदमाशों से मुठभेड़ और गिरफ्तारी
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि 24 मार्च को बदायूं के सर्राफा व्यापारी चंदन माहेश्वरी से भी लूट हुई थी। इस घटना के खुलासे के लिए एसपी देहात केके सरोज के नेतृत्व में चार टीमें बनाई गईं।

मंगलवार रात थाना सहसवान पुलिस और एसओजी सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें सहसवान के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गिरफ्तार बदमाश और बरामदगी
एसएसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल शर्मा और चरण सिंह के रूप में हुई है। दोनों बदमाश संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र के मेगरा गांव के निवासी हैं।

गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों के पास से:
सर्राफा व्यापारी से लूटे गए 1.60 लाख रुपये
तमंचा और कारतूस
एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।

पुलिसकर्मी भी हुआ घायल
मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। पूछताछ में आरोपियों ने कासगंज के सहावर में गल्ला व्यापारी से लूट करने की बात भी कबूल कर ली।

पुलिस अब आरोपियों से जुड़े अन्य मामलों की जांच कर रही है और उनके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।