Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

महिलाओं को सरकारी पैसे दिलाने के नाम पर साइबर ठगी, दो गिरफ्तार

बलरामपुर। पुलिस ने दो अंतरराज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं को सरकारी पैसे दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। इन ठगों की पहचान सच्चिदानंद मंडल और दीप वर्मा के रूप में हुई है। सच्चिदानंद झारखंड के देवघर जिले के झिलुआ जगदीशपुर का निवासी है, जबकि दीप वर्मा गोंडा के झूरीकुइंया गांव का रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास से 60 हजार रुपये नकद, चार कूटरचित आधार कार्ड, पांच फर्जी आधार की छायाप्रति और चार एंड्रॉयड मोबाइल जब्त किए हैं।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 25 अक्टूबर को वादी आनंद कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने और उनके मित्र विनय तिवारी को साइबर ठगों ने पोषण ट्रैकर ऐप के जरिए गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा 6000 रुपये देने का लालच देकर ठगी की। ठगों ने आनंद और विनय के खातों में पैसे ट्रांसफर किए और फिर 20 रुपये नकद की साइबर ठगी कर उनके खातों को फ्रीज कर दिया।

यह ठगी अजीत मोबाइल शॉप, मिश्रा सीएससी सेंटर और आराध्या मोबाइल शॉप भगवतीगंज में भी की गई थी। पुलिस ने साइबर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में सच्चिदानंद ने बताया कि वह झारखंड से है और उसके गांव के करीब 20 लोग साइबर ठगी करते हैं। इन्हीं में से उसने पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से महिलाओं को सरकारी पैसे का झांसा देकर ठगी करना सीखा था। सच्चिदानंद की मौसी की शादी दीपक वर्मा के गांव में हुई थी, जिससे उसकी दोस्ती हो गई और दीपक को भी साइबर ठगी में शामिल कर लिया। दोनों के खिलाफ साइबर थाना और झारखंड में चार-चार मुकदमे दर्ज हैं।

सच्चिदानंद ने बताया कि वे आंगनबाड़ी सेविकाओं के नंबर प्राप्त करने के लिए सर्वर की खराबी का बहाना बनाकर उनसे एम-पिन पूछते थे। फिर वे गर्भवती महिलाओं को वीडियो कॉल करके स्क्रीन शेयर करते हुए उनका खाता बैलेंस चेक करते और अपना खाता नंबर भरवाकर ठगी की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे। इस तरह उन्होंने गर्भवती महिलाओं से लगभग 98,999 रुपये की ठगी की और चार दुकानदारों को विश्वास में लेकर साइबर ठगी की थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------