आईवीआरआई में “हरा चारा उन्नत उत्पादन तकनीक एवं चारा संरक्षण “विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
बरेली, 13 फरवरी । कृषि विज्ञान केंद्र -भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जत नगर द्वारा दो दिवसीय “हरा चारा उन्नत उत्पादन तकनीक एवं चारा संरक्षण” विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद के फतेहगंज, शेरगढ़ एवं मीरगंज विकास खंडों के 25 किसानों ने भाग लिया| यह कार्यक्रम संस्थान निदेशक डॉ त्रिवेणी दत्त तथा संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डा. रूपसी तिवारी, के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर डा. एच. आर. मीणा विभागाध्यक्ष, कृषि विज्ञान केंद्र ने किसानों को हरा चारा के महत्व एवं संरक्षण की उपयोगिता की जानकारी दी। इस दौरान हरे चारे की उन्नत उत्पादन तकनीक से सम्बन्धित विषयों जैसे वर्तमान में हरे चारे की उपलब्धता एवं माँग, वर्ष भर हरा चारा उत्पादन तकनीक, उपयुक्त फसलें एवं उनकी प्रजातियाँ, उचित खाद एवं प्रबंधन, दुधारू एवं माँस पशुओं में हरे चारे की उपयोगिता, उपयुक्त फसल चक्र, फसल अवशेषों का शुष्क चारे के रूप में उपयोग, धान पुआल का यूरियाँ उपचार, बहुवर्षीय चारे हेतु उपयुक्त पेड़ एवं घासे एवं चारा संरक्षण की विधियों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई एवं संस्थान के चारा, डेयरी फार्म का भ्रमण भी कराया गया |
कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम समन्वयक श्री आर. एल. सागर ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट