UKG के नन्हे छात्रों का सम्मान -“प्री ग्रेजुएशन सेरेमनी”
लखनऊ: सेठ एम.आर. जयपुरिया,गोयल कैम्पस के परिसर में यूकेजी के छात्रों के लिए प्री ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन २३ मार्च २०२३ को प्रात: ९ बजे से गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के चेयरमैन श्री महेश अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ. श्रीमती रीना पाठक, उप प्रधानाचार्य श्री सुशांत श्रीवास्तव,हेड मिस्ट्रेस श्रीमती शिल्पी जैन, मुख्यअतिथि सुश्री श्वेता श्रीवास्तव (एडिशनल सुपरिटेंडेंट एस.आई. टी २००७ यूपी), कर्नल खान महमूद(रिटायर्ड आर्मी आफिसर,को फाउंडर हार्टस्टार्ट एकेडमी), श्रीमती सायमा खान( फाउंडर डायरेक्टर हार्टस्टार्ट एकेडमी), के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्री प्राइमरी छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। नर्सरी और एल.के जी के छात्रों ने “फ्लोरा और फौना”विषय पर आधारित प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा यूकेजी के छात्रों को प्रमाणपत्रों से सम्मानित किया गया।”एयर शो” ने उपस्थित जनों को बहुत उत्साहित किया। जलेबी रेस देख कर सभी हंस हंस कर लोट पोट हो गए थे। चेयरमैन सर और मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचनों से छात्रों को सिंचित करते हुए उन्हें भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।छात्रों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। सभी उपस्थित जनों,शिक्षक समूह,छात्रों तथा अन्य सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्या डॉ श्रीमती रीना पाठक ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।