Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बेकाबू कार चालक तीन को मारी टक्कर, दो महिलाएं और एक व्यक्ति घायल

नोएडा। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला परिक्षेत्र के ग्रेटर नोएडा स्थित इकोविलेज 2 सोसाइटी में शुक्रवार तड़के फ्लैट में काम करने जा रहे तीन लोगों को सोसाइटी से बाहर जा रहे कार सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक व्यक्ति और दो महिला हैं। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित इकोविलेज 2 सोसाइटी में आज काम करने जा रही तीन लोगों को सोसाइटी में रहने वाले एक शख़्स ने तेज रफ्तार कार से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाएं और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। कार के नीचे दबने से महिलाओं की चीख पुकार से सोसाइटी में हड़कंप मच गया जहां सुबह सुबह काम पर निकले अन्य निवासी और राहगीर न घायलों के बचाव के लिए घटनास्थल पर भागे और सोसाइटी परिसर के सड़क पर पड़े बेहोश महिला और व्यक्ति को बचाने के प्रयास में जुट गए।

इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी और कार चालक एक युवक को पकड़ लिया, प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कार की टक्कर से महिलाओं के शरीर से कई जगह से खून बहने लगा और कई जगह से शरीर में अंदरूनी चोटें आई हैं,और कार चालक तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर लोगों टक्कर मारता हुआ निकला जो सोसाइटी की पार्किंग रैंप से टकरा कर रुक गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया, और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को कोई प्राथमिकी नहीं मिली है शिकायत प्राप्त होती है तो इस प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी के घरों में विभिन्न कामकाज करने वाली माध्यम वर्गीय परिवार की महिलाएं सुबह सुबह काम करने जाती हैं जहां सोसाइटी निवासियों को उनके ऑफिस जाने तथा बच्चों के स्कूल समय पर पहुंचने एवं घर के अन्य कार्य जैसे साफ सफाई सहित कई कार्यों में सहयोग मिलता है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------