Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया

 

बरेली,08 जनवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत शासन के निर्देश के क्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा कल जिला महिला चिकित्सालय बरेली में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जिला महिला चिकित्सालय बरेली में जन्मी नवजात कुल-15 बच्चियों की माताओं के साथ केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। मण्डलायुक्त ने बेटियों के नाम संदेश दिया कि “बेटियां दुर्गा एवं लक्ष्मी का रूप हैं जिनको समाज में समानता का अधिकार दिया जाना चाहिये जिससे वह समाज में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सके” हम सभी को कन्या के जन्म पर उत्सव मनाना चाहिये। आज भी कहीं-कहीं पर बेटियों को जन्म होने पर उनके माता-पिता, दादा-दादी दुःखी हो जाते हैं इस स्थिति में बदलाव लाने हेतु हम सभी को अपनी मानसिकता को बदलना चाहिये। समाज में इस मानसिकता को बदलना अति आवश्यक है कि सिर्फ पुत्र ही घर को चला सकते हैं या बाहर के कार्य कर सकते हैं आगे चलकर बालिकाऐं भी सक्षम होकर घर को चला सकती हैं या समाज में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन प्रदर्शित कर सकती हैं। हम सभी को यह परिवर्तन स्वंय में सर्वप्रथम लाना चाहिये कि बेटियां समाज की धरोहर हैं व पढ़-लिखकर माता-पिता का नाम रोशन कर सकती हैं। शासन द्वारा बालिकाओं के कल्याण हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनायें यथा- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, जननी सुरक्षा योजना एवं छात्रवृत्ति योजना आदि कल्याणकारी योजनायें संचालित हैं जिनका लाभ लेकर बालिकायें शिक्षित एवं सशक्त होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकती हैं। मण्डलायुक्त महोदया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उप निदेशक महिला कल्याण बरेली द्वारा बालिकाओं के माता-पिता को बालिकाओं की देखभाल हेतु हिमालया बेबी किट, बूलन क्लोथ किट (बस्त्र), बालिकाओं के कंबल तथा पोषण की डलिया (काजू, बादाम, पिश्ता, दलिया, मूंगफली, गुड़) आदि सामग्री देकर सम्मानित किया गया। अन्त में मुख्य चिकित्साधिकारी एवं उप निदेशक महिला कल्याण द्वारा आयुक्त महोदया का सधन्यबाद ज्ञापित करते हुए लाइफ प्लांट उपहार स्वरूप दिया गया।

कार्यक्रम में डा0 विश्राम सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी बरेली, श्री महेश कुमार कण्डवाल उप निदेशक महिला कल्याण बरेली मण्डल बरेली, डा0 त्रिभुवन सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय बरेली एवं श्रीमती चंचल गंगवार केंद्र प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर बरेली उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट