Wednesday, November 12, 2025
Latest:
Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग एल0 वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ‘‘कर्मयोग मद्य निषेध एवं विकसित भारत‘‘ विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

बरेली, 02 नवम्बर। अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग तथा महानिदेशक उपाम एल0 वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में कल विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश 2047 संकल्प से समृद्धि तक नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ‘‘कर्मयोग मद्य निषेध एवं विकसित भारत‘‘ विषय पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन आई.वी.आर.आई. के स्वामी विवेकानन्द सभागार में हुआ।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग एल0 वेंकटेश्वर लू ने कहा कि आज के समय क्या सही है, क्या गलत है इसको लेकर बड़ा संशय है। आज के बच्चे मोबाईल के माध्यम से ज्ञान लें रहे हैं और समझते हैं कि माता-पिता कुछ नहीं जानते सारा सही ज्ञान मोबाइल में है, मोबाईलों के कारण नींद ना आने की समस्या बच्चों में उत्पन्न हो रही है। वर्तमान समय में लोगों ने गूगल को ही गुरु बना लिया है। जबकि वास्तविकता यह है कि आप जो देखना/सुनना चाहते हैं वो वहीं दिखायेगा, आपके हित-अहित से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि नशा नाश का कारण है चाहे वो किसी प्रकार का नशा हो। नशे में व्यक्ति संयम/मर्यादा को भूल जाता है। भारत की आजादी के लिए हमारे देश के महापुरुषों ने बहुत त्याग किए हैं, उन्होंने अपने परिवार अपने आराम के बारे में कभी नहीं सोचा, लेकिन आज कल लोगों का मन पर नियंत्रण ही नहीं है किसी के गलत कार्य हेतु मना करने पर अधिक कोध्र होता है।

उन्होंने कहा कि समस्या कितनी भी बड़ी हो संवाद ही उसका समाधान है। चिंतन, मंथन, संवाद के अतिरिक्त कोई रास्ता नहीं है। कर्म वह बीज होता है जिसका फल मिलना निश्चित है, भले वह लम्बी अवधि के बाद मिले। जो लोग आज सफल है उन्होंने अपने समय में अनुशासित जीवन जिया है। आज लोगों का खान-पान खराब है तभी छोटे-छोटे बच्चों को चश्मा लग गया है। बिना तपस्या किए भविष्य या शरीर की व्यवस्था ठीक नहीं हो सकती है और कर्म का फल ईश्वर देता है मार्गदर्शक के रूप में गुरुजनों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होंने कहा कि कर्मचारी वो है जो काम का मेहनताना लेता है और कर्मयोगी वो है जो वेतन के सापेक्ष बेहतर से बेहतर कार्य करने का प्रयत्न करेंगा और यदि कुछ कमी है तो कारणों को जानकर निराकरण करेगा। कर्म के माध्यम से आत्मा का परमात्मा से सम्बंध जुड़ता है।

उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति और अच्छे कार्यों के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें और विकसित भारत बनाएं।

इसलिए अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त भूपेन्द्र एस0 चौधरी ने कहा कि नशा करने वाले के प्रति किसी भी प्रकार का सम्मान मन में ना रखें, उन्होंने कहा कि सभा में जो भी वरिष्ठ जन उपस्थित है वह सोचे कि आप लोगों के साथ जो लोग पढ़ते थे और नशे के आदि थे उनका हश्र आज क्या है, उसे देखते हुए अपनी आगामी पीढ़ी का सही मार्ग दर्शन करें।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त भूपेन्द्र एस0 चौधरी, उप निदेशक समाज कल्याण अजय वीर, उप क्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी नीतू कनॉजिया एनजीओ मानव संसाधन नशा उन्मूलन केन्द्र, जनपद के विद्यालयों/महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों के प्राचार्य, अध्यापक, छात्र/छात्राएं सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------