उत्तर प्रदेश

काकोरी ट्रेन एक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में निकाली गई प्रभात फेरी: शहीदों को किया नमन, देशभक्ति के गीतों से गूंजा परिसर

बरेली, 08 अगस्त।महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर से काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अंतर्गत प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें विद्यार्थियों ने काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदों , स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के चित्रों और देशभक्ति के नारों की पट्टिका के साथ वीर शहीदों के बलिदान को याद किया। कार्यक्रम के अंतर्गत न केवल देश भक्ति के नारे लगाए गए बल्कि राष्ट्रभक्ति के गीत भी गाए गए । विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केन्द्र के संगीत क्लब की छात्राओं द्वारा इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक के साथ देशभक्ति के गीतों को प्रस्तुत किया गया और पूरे जनसमूह को राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत कर दिया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक देशभक्ति के नारों से राष्ट्रप्रेम की अलख जगाई। इस अवसर पर सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ.अतुल कटियार, डॉ. छवि शर्मा, डॉ.अजीत सिंह, सत्यम शर्मा, योगेश भास्कर, स्वर्णिमा, अनुष्का गौर, स्वाति सिंह,अभिषेक खरवार, राजीव मौर्या,आनंद, अमरजीत, मीना, पंखुड़ी, दीपक, रोहित सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह,विनय आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------