मा0 केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री बी0एल0 वर्मा ने राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण का किया शुभारम्भ
बरेली, 18 जून। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविरों का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा0 केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री बी0एल0 वर्मा ने कल राजकीय इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम में किया।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत दिनांक 09 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किये गये परीक्षण शिविरों में कुल 2739 वरिष्ठजनों एवं दिनांक 21 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025 तक जनपद के 03 आकांक्षी ब्लाँक में आयोजित किये गये परीक्षण शिविरों में कुल 73 दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया था। इन सभी 2812 पूर्व चिन्हित लाभार्थीयों को लगभग 02 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत के सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण दिनांक 25 जून 2025 तक किया जाएगा।
इस अवसर पर मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री बी0एल0 वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले लाभार्थी सक्षम हैं समर्थ है, इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलम्बी व सशक्त करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का एक प्रयास है।

उक्त कार्यक्रम में आज लाभान्वित कुल 377 लाभार्थियों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। जिसमे सिलिकॉन फोम तकिया 229, नी बेस 746, लम्बोसैक़ल बेल्ट 375, बैसाखी बड़ी 02, एलबो बैसाखी साइज-दो 06, छड़ी 10, समायोजक छड़ी 279, चेयर/स्टूल कमोड सहित 255, फोल्डिंग व्हील चेयर 63,
फोल्डिंग वॉकर 32, टाईपोड 31, छड़ी (सीट सहित) 02, बी.टी.ई (कान की मशीन) 104 सहित कुल 2134 उपकरण हैं।
समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के भारत सरकार के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा एवं जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम में माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण नरेंद्र कश्यप, माननीय सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार, माननीय महापौर डॉ0 उमेश गौतम, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मा0 सदस्य विधान परिषद बहोरन लाल मौर्य, मा0 विधायक कैंट संजीव कुमार अग्रवाल, मा0 विधायक मीरगंज डी. सी. वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा अधीर सक्सेना, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, एलिम्को के वरिष्ठ प्रबन्धक अनुपम प्रकाश एवं प्रबन्धक हरीश कुमार सहित संबंधित अधिकारी गण व अन्य महानुभाव गणमान्य एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट