UP Board Exam 2025: टेंशन फ्री होकर करें पढ़ाई, मदद के लिए मंडलीय हेल्पडेस्क है न, इन नंबरों पर करें संपर्क
लखनऊ, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रखने और बेहतर अंक प्राप्त करने के टिप्स देने के लिए हेल्प डेस्क ने काम शुरू कर दिया है। प्रदेशभर में मंडल स्तर पर ऐसे हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जहां विशेषज्ञ छात्रों की काउंसलिंग करेंगे।
परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन और तनाव से निपटने के लिए प्रदेश के शिक्षा निदेशक ने हेल्प डेस्क बनाने का आदेश दिया था। लखनऊ मंडल में इस हेल्प डेस्क का केंद्र मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र पर स्थापित किया गया है, जहां मनोवैज्ञानिक सचिन कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि सचिन कुमार के नेतृत्व में छात्रों के तनाव प्रबंधन और समस्या समाधान के लिए एक टीम बनाई गई है।
*इन नंबरों पर विद्यार्थी कर सकते हैं संपर्क:*
– प्रीति श्रीवास्तव, प्रवक्ता (मनोविज्ञान): 8468946232
– नीरा सिंह, प्रवक्ता (मनोविज्ञान): 9456493943
*संपर्क करने का समय:* 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रतिदिन