उत्तर प्रदेशकरियर

UP Board Result 2024: 15 अप्रैल को नहीं जारी होगा यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटर रिजल्ट, अफवाह से बचें

UP Board 10th 12th Result 2024 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 की घड़ी नजदीक आ गई है। यूपी बोर्ड की ओर से जल्द ही रिजल्ट घोषित करने की तिथि व समय का ऐलान किया जा सकता है। इसी बीच रिजल्ट को लेकर छात्रों की बेचैनी बढ़ने लगी है। बहुत से छात्र अभी से अपने मोबाइल फोन के जरिए गूगल पर यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर सर्च कर रहे हैं। वहीं कुछ अपने शिक्षकों, ट्यूशन टीचरों व नौकरीपेशा रिश्तेदारों से रिजल्ट की संभावित तिथियों के बारे में जानकारी ले रहे हैं। लेकिन यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर कुछ अफवाहें भी छात्रों के बीच फैल रहीं हैं जिनमें एक अफवाह यह भी है कि यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट और यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 15 अप्रैल 2024 को जारी किया जाएगा।

ऐसे में छात्रों को बता दें कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट 15 अप्रैल को नहीं जारी किया जाएगा। अथवा कह सकते हैं अभी रिजल्ट की डेट को लेकर आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया। कुछ मीडिया पोर्टल पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 15 अप्रैल के आसपास जारी किए जाने की संभावना जताई गई है लेकिन निश्चित तौर पर इस दिन रिजल्ट जारी करने की बात नहीं कही गई। ऐसे में सभी छात्र-छात्राओं को सलाह कि यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर चल रही किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

कब जारी होगा रिजल्ट?
यूपी बोर्ड के सूत्रों के अनुसार हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट अब से करीब दो सप्ताह के अंदर जारी कर दिए जाएंगे। यानी 25 अप्रैल के आसपास रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। छात्रों को बता दें कि रिजल्ट जारी करने की कन्फर्म डेट यूपी बोर्ड की ओर से जल्द ही जारी की जा सकती है।

12 दिन में जांची गई कॉपियां: आपको बता दें कि कुछ जगहों पर शिक्षक आंदोलन और उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य बहिष्कार के बावजूद तय समय पर 31 मार्च 2024 को पूरा कर लिया गया था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 55 लाख छात्रों की करीब 3 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन बेहद तेजी के साथ 12 दिन में पूरा हो गया था। अब रिजल्ट कम्प्यूटर में फीड करके मार्कशीट बनने का कार्य शुरू हुआ था जो अंतिम चरण में है। किसी भी रिजल्ट की तिथि घोषित करने के बाद कुछ ही घंटों में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

55 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार: आपको बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से 9 मार्च तक दो पालियों में हुई थीं। हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक चली थी जिसके लिए 29 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था। वहीं यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक चली थी जिसके लिए करीब 25 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस बार करीब 55 लाख छात्रों के लिए 7864 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

– www.livehindustan.com/career/results पर क्लिक कर छात्र कराएं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को रिजल्ट जारी होते ही इस का अलर्ट मोबाइल पर भेजा जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------