Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

यूपी पुलिस ने हापुड़ में किया बिहार के खूंखार अपराधी का एनकाउंटर, 50 हजार का घोषित था इनाम

UP Crime News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिहार के कुख्यात अपराधी को ढेर कर दिया. मृतक का नाम डब्लू यादव है. डब्लू पर बिहार में 24 से अधिक संगीन अपराध दर्ज हैं. उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. नोएडा एटीएस और उत्तर प्रदेश पुलिस ने हापुड़ जिले के सिंंभावली में एनकाउंटर को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, डब्लू मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला है. वह साहेबपुर कमाल थाने के ज्ञानडोल गांव का रहने वाला है. पिछले डेढ़ दशक से अपराध की दुनिया में डब्लू की सक्रियता थी. बेगूसराय के टॉप अपराधियों में उसका नाम गिना जाता था.

संगीन वारदातों का लंबा इतिहास
डब्लू यादव के मर्डर, मर्डर की कोशिश, डकैती, लूट, अवैध हथियार रखना, रंगदारी, गवाही देने वालों पर हमला और अपहरण सहित कुल 24 संगीन आपराधिक केस दर्ज थे. 22 मुकदमे तो सिर्फ बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाने में दर्ज हैं. एक मुकदमा बलिया (उत्तर प्रदेश) और एक बिहार के मुंगेर में दर्ज है. बेगूसराय में उसका गैंग लंबे वक्त से एक्टिव था. उसका गैंग जिले स्तर पर हत्या, वसूली और अवैध हथियारों की सप्लाई करता था. पुलिस के अनुसार, डब्लू का गैंग हिंसा और डर से इलाके में अपना रुतबा बनाए रखता था. 24 मई 2025 को हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार यादव उर्फ राकेश कदम को अगवा कर लिया गया था. वहां उनकी हत्या करके उनके शव को बालू में गाड़ दिया गया था. इसके पीछे डब्लू यादव का नाम सामने आया है.

आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज एक दर्जन मुकदमे
डब्लूू के खिलाफ एक दर्जन मुकदमे तो अकेले आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हैं. जैसे- अवैध हथियार रखने, उसका इस्तेमाल करने और सार्वजनिक स्थान पर गोली चलाने से जुड़े हैं. पुलिस का कहना है कि उसके पास एक टीम हमेशा रहती थी, जो उसे सुरक्षा देने के साथ-साथ हमला करने में भी सहयोग करती थी.