Featured NewsTop Newsउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

UP Weather: यूपी में आज गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट, उमस करेगी बेहाल

लखनऊ: चक्रवाती सिस्टम के कारण बुधवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। रुक-रुककर बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही उमस भी गर्मी बढ़ाएगी। एक दिन में करीब 22 मिलीमीटर बारिश हो रही है। हालांकि इससे दिन व रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं हुआ। बुधवार को अधिकतम तापमान 33.1 और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

सुबह से आसमान में बादल छाए हैं। दिन चढ़ने के साथ कुछ देर के लिए बादल छंटने की संभावना है। बारिश का अलर्ट जारी है। बादलों की आवाजाही के बीच भारी बारिश होने के संकेत हैं। दोपहर बाद बारिश तेज हो सकती है। मंगलवार रात से ही रुक रुक कर बूंदाबांदी जारी रही। बुधवार को सुबह और दोपहर बाद एक बार फिर महानगर के अलग-अलग हिस्सों में फुहारें गिरीं। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। कई जिलों में गरज के साथ तेज और कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

हालांकि, पिछले चार दिन से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं दी है। बारिश के रुकते ही उमस भरी गर्मी बेहाल कर रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक बारिश होने का अनुमान जताया है, इससे तापमान में गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक आगरा में बड़ी बारिश के आसार नहीं हैं। पांच अगस्त को भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। हालांकि मौसम पूर्वानुमान करने वाले कुछ अन्य वेबसाइट्स के मुताबिक एक अगस्त से लगातार बारिश के संकेत हैं। इन दिनों तेज हवाओं के साथ बिजली गरजने या गिरने का खतरा भी बताया गया है।