Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

UP Weather Update: प्रयागराज में झमाझम बारिश, लखनऊ में कोहरा…ठंड से ठिठुरा UP

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सुबह झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा होने के साथ ही कोहरा भी छूट गया लेकिन गलन बढ़ गई। वहीं, लखनऊ में घना कोहरा और क्षेत्र में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। यूपी में अलग-अलग इलाकों में कोहरा से विजिबिलिटी भारी कमी आ गई है।

बता दें कि प्रयागराज में 2 दिन से बादलों के घेराबंदी के बीच बुधवार तड़के गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई जो करीब रूक-रूक कर 11 बजे तक चलती रही। सूर्य देव के हल्के से दर्शन हुए लेकिन उनके तेज में कोई तपिश नहीं थी। बाद बादलों ने उन्हें फिर ढक लिया। मौसम विभाग के अनुसार 5 जनवरी तक बारिश के आसार बने हुए हैं।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के प्रो. ए आर सिद्दीकी के अनुसार, बारिश का यह क्रम 5 जनवरी तक चल सकता है। वर्षा के कारण स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल जाने वाली टूटी सड़क पर पानी भर जाने से मरीज और तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाली का निकास नहीं होने के कारण सड़क पर ही गंदा पानी बह रहा है। सड़क निर्माण के लिए मंगाई गई गिट्टी बालू आदि सड़क किनारे डंप कर दिया गया है। शहर के अन्य निचले क्षेत्र में भी बारिश के पानी ठहरने से आने जाने वालों को परेशानी बनी रही।

उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ऐलान किया कि देवरिया रोडवेज बस स्टेशन 200 करोड़ रूपये की लागत से विकसित होगा। परिवहन मंत्री ने बुधवार को भाजपा की जिला बैठक में कहा कि 200 करोड़ की लागत से देवरिया का बस स्टेशन विकसित होगा तथा 25 करोड़ की लागत से पुराने बस स्टेशन की खाली पड़ी भूमि पर मल्टी स्टोरी बस स्टैंड बनाया जायेगा। प्रदेश में लगभग 22 हजार लोगों को आवास पिछले योजनाओं में दिया गया है।

उन्होंने कहा कि 500 वर्षों से प्रतीक्षारत भगवान राम का दिव्य और भव्य मंदिर बनकर तैयार है। देवरिया जिले के सैकड़ों लोगों ने राम मंदिर की लड़ाई लड़ी है और सभी के श्रद्धा का यह फल आगामी 22 जनवरी को प्राप्त होगा और राम लला मंदिर में विराजमान होंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------