जेल में निरुद्ध बंदियों के हितार्थ जनपद न्यायालय में हुई यूटीआरसी की बैठक

बरेली ,16 जनवरी| उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री सुधीर कुमार की अध्यक्षता में कल जनपद न्यायालय, बरेली सभागार, में यूटीआरसी की बैठक का आयोजन किया गया।
अपर जिला जज श्री अजय कुमार शाही ने बताया कि बैठक में केंद्रीय कारागार बरेली और जिला कारागार बरेली में निरुद्ध ऐसे बंदी जो जमानती दाखिल न होने के कारण सजा काट रहे हैं या ऐसे बंदी जिनके पास जमानती उपलब्ध नहीं है, उन बंदियों की रिहाई के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत रिहाई के रास्ते निकाले जा रहे है। ऐसे बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली द्वारा निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराते हुए जल्द से जल्द कारागार से रिहा किये जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्य किये जा रहे है।
अपर जिला जज द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कारागार में निरुद्ध ऐसे बंदी जिनकी जमानत होने के बाद भी वह बंदी जेल से बाहर नहीं आ पा रहे हैं उन बंदियों को जल्द से जल्द बाहर निकालने के लिए कार्य किया जा रहे है।
उक्त अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक में एडीएम सिटी श्री सौरभ दुबे, एसपी सिटी श्री मानुष पारिक, वरिष्ठ जेल अधीक्षक, केंद्रीय कारागार-प्रथम, बरेली श्री अविनाश गौतम, वरिष्ठ जेल अधीक्षक, केन्द्रीय कारागार- द्वितीय, बरेली श्री विपिन कुमार मिश्र एवं चीफ, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, बरेली श्री बालेश कुमार मिश्रा, उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट