रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के वैभव सिंह का BEL इंडिया में चयन : इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग का गौरव
बरेली, 02 सितम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के छात्र वैभव सिंह का चयन देश की प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में हुआ है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन ‘नवरत्न’ कंपनी है, जो रक्षा उपकरणों, राडार और संचार प्रणालियों के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाती है। BEL में चयन किसी भी युवा इंजीनियर के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है।


इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. पी. सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष राय तथा सभी शिक्षकों ने वैभव सिंह को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
