Valentine’s Day Wishes: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को भेजें ये टॉप 10 लव मैसेज
नई दिल्ली । वैलेंटाइन वीक (valentine week)हर कपल के लिए बेहद खास मौका होता है। जिसमें वो अपने पार्टनर के साथ रोज डे (rose day with partner)से लेकर चॉकलेट डे तक, हर पल को एन्जॉय (enjoy the moment)करते हैं। यूं तो किसी भी लव बर्ड को अपने दिल का हाल बयां करने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना पड़ता। आप अपने पार्टनर को कभी भी खास फील करवा सकते हैं। लेकिन वैलेंटाइन वीक के दौरान हर प्रेमी जोड़ा खासतौर पर अपने बिजी लाइफस्टाइल में से कुछ वक्त चुराकर सिर्फ अपने पार्टनर के साथ दिल की बातें शेयर करके गुजारता है। ऐसे में अगर आप भी अपने दिल की बात पार्टनर तक पहुंचाना चाहते हैं लेकिन अच्छे शब्दों की तलाश में हैं तो ये टॉप 10 वैलेंटाइन विशेज, कोट्स, शायरी मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं।
वैलेंटाइन डे विशेज इन हिंदी- ( Valentine Day Wishes in Hindi)
1-होश वालों को खबर क्या बे-खुदी क्या चीज है
आप के लिए खास
एक नहीं कई जन्म भी पड़ेंगे कम, शख्स को मिली 475 साल की सजा; क्या था गुनाह
मौत को छूकर टक से वापस… ईश्वर से मुलाकात, चार बार मरकर लौटने का दावा; हैरान कर रही ये कहानी
इश्क कीजे फिर समझिए जिदगी क्या चीज है
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर
2-अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो!
Happy Valentine Day Love!
3-आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
Happy Valentines Day!
4-अच्छा खासा बैठे-बैठे गुम हो जाता हूं
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूं
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर
5-चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब हैं हर पल के लिए,
कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।।
Happy Valentines Day !
6-देखो एक बार फिर से प्यार का मौसम आया
साथ में लाया ढेर सारे तोहफे और प्यार भरा मंजर
अब छोड़ भी दो बस अपने सारे काम
देखो प्यार भरा संदेश है आया।
Happy Valentines Day!
7-आपके आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत
दिल में बसाई है मैंने बस आपकी ही सूरत
कभी भी नहीं जाना दूर हमसे भूलकर भी
क्योंकि हमें हर कदम पर है आपकी बेहद जरूरत।
Happy Valentines Day!
8-अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ !
Happy Valentine Day!
9-कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है
कब तक मैं छिपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !
10-मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम…
Happy Valentines Day