Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

बरेली, 07 नवंबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में उत्तराखंड स्थापना दिवस पर महामहिम कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की प्रेरणा से तथा कुलपति प्रो. के.पी. सिंह जी के संरक्षण में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जिसका विषय उत्तराखण्ड प्रदेश का सामान्य ज्ञान तथा पोस्टर प्रतियोगिता जिसका विषय उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक , सामाजिक व ऐतिहासिक विरासत रहा का आयोजन कल दिनांक 6 नवंबर 2025 को किया गया ।इन प्रतियोगिताओं का आयोजन विश्वविद्यालय से संबद्ध पं. दीनानाथ मिश्र इंटर कॉलेज तथा दिशा इंटर कॉलेज ,बरेली में किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह से भाग लिया तथा उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक विशेषताओं को दर्शाते हुए पोस्टर बनाए तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से अपने ज्ञान को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में 9 नवंबर 2025 को पुरस्कृत किया जाएगा तथा इन विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टर्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रतियोगिताओं के आयोजन में कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सुमित्रा कुकरेती, डॉ. हरीश भट्ट , डॉ.ज्योति पाण्डेय तथा डॉ.अनिल बिष्ट डॉ.अख्तर हुसैन सहित विद्यालयों के प्राचार्य श्री सुमित कुमार तथा श्री राहत अली तथा शिक्षिकाओं श्रीमती मनप्रीत कौर, श्यामलता आदि का सहयोग रहा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------